दो कट्टा के साथ दो गिरफ्तार, मारपीट मामले में पांच हिरासत में
बांका : पलियार गांव में जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. जबकि दूसरे पक्ष के पांच लोगों को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राजेश […]
बांका : पलियार गांव में जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. जबकि दूसरे पक्ष के पांच लोगों को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पलियार गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना उन्हें मिली थी. जिस पर पुलिस मारपीट में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घटना का कारण जमीन का पुराना विवाद बताया जा रहा है कि हथियार के साथ पकड़ाये गये अभियुक्त पलियार निवासी मनोज सिंह उर्फ फंटूस सिंह व पंकज सिंह शामिल है.
जबकि मारपीट के मामले में शोले सिंह उर्फ विनय सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, राजा रौशन उर्फ छोटू, मंगल सिंह सभी पलियार निवासी एवं कुमरी बेलहर निवासी मिथिलेश सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया गया है. मनोज सिंह एवं शोले सिंह के पास से 9 एमएम व 12 एमएम का दो देशी कट्टा बरामद किया गया है.
मारपीट में जख्मी अभियुक्तों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मनोज सिंह पूर्व में बांका न्यायालय में चालक के पद पर कार्यरत था. बताया जा रहा है कि उनका स्थानांतरन वर्तमान में पटना न्यायालय हो गया है. हथियार के साथ गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गुरुवार को गिरफ्तार सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.