बस से कुचलकर बाइक चालक की मौके पर हुई मौत,एक घायल
कटोरिया : कटोरिया-सूइया मुख्य सड़क मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत विश्वकर्मानगर गांव के निकट सोमवार की देर शाम अज्ञात बस से कुचलकर बाइक चालक की मौत हो गयी. जबकि उसका एक साथी बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृत बाइक चालक का नाम नीरज साह (35वर्ष) पिता देवी साह ग्राम अमहारा (मनिया पंचायत) बताया गया […]
कटोरिया : कटोरिया-सूइया मुख्य सड़क मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत विश्वकर्मानगर गांव के निकट सोमवार की देर शाम अज्ञात बस से कुचलकर बाइक चालक की मौत हो गयी. जबकि उसका एक साथी बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृत बाइक चालक का नाम नीरज साह (35वर्ष) पिता देवी साह ग्राम अमहारा (मनिया पंचायत) बताया गया है. जबकि जख्मी का नाम खुबेश यादव (26वर्ष) पिता झारू यादव ग्राम अमहारा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक नीरज साह अपने साथी खुबेश यादव के साथ पिंड़रा गांव से अमहारा गांव लौट रहा था. विश्वकर्मानगर गांव के निकट सामने से आ रही एक अज्ञात बस के धक्के से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कटोरिया बीडीओ कुमार सौरभ द्वारा दी गयी सूचना पर रेफरल अस्पताल से घटनास्थल पर एंबुलैंस पहुंची. एंबुलैंस से दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया.
जहां चिकित्सक डा नरेश प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिये देवघर रेफर कर दिया. जख्मी बाइक चालक नीरज साह ग्राम अमहारा के सिर में गंभीर चोट लगी थी. दोनों पैर भी बुरी तरह से कुचला गया था. एंबुलैंस से देवघर सदर अस्पताल पहुंचते ही बाइक चालक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. एक अन्य जख्मी खुबेश यादव की स्थिति खतरे से बाहर है.