पैक्स चुनाव को ले अधिकारियों को मिले निर्देश

बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा व पैक्स चुनाव को लेकर डीएम कार्यालय वेश्म में सोमवार को एक बैठक आयोजित हुई. मौके पर डीएम ने अधिकारियों को एजेंडे के अनुसार प्रगति प्रतिवेदन तैयार कर बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया. कहा कि प्रगति प्रतिवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 8:43 AM

बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा व पैक्स चुनाव को लेकर डीएम कार्यालय वेश्म में सोमवार को एक बैठक आयोजित हुई. मौके पर डीएम ने अधिकारियों को एजेंडे के अनुसार प्रगति प्रतिवेदन तैयार कर बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया.

कहा कि प्रगति प्रतिवेदन प्रतिशत में होना चाहिए, योजना से संबंधित प्रखंडों का रैंकिंग रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बैठक में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में दस सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित करने की बात कहीं गयी. इसके अलावा पैक्स चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा की गयी. डीएम ने कहा कि पैक्स महत्वपूर्ण चुनाव है.
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाना है. जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पैक्स चुनाव के कार्यो की एक सूची तैयार कर लें. साथ ही सभी कोषांगों को ससमय अपनी तैयारी पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया.
डीसीओ ने बताया कि जिले में 117 पैक्सों का चुनाव चार चरण में संपन्न करायी जायेगी. पैक्स चुनाव के नोडल पदाधिकारी डीटीओ को बनाया गया है. डीएम ने पैक्स चुनाव की तैयारी पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया. इस मौके पर एडीएम जयशंकर प्रसाद, ओएसडी रंजन कुमार गुप्ता, डीसीओ अरुण कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रिफत अंसारी सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version