22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजौन के उपरामा में होगी जलवायु के अनुकूल खेती

निरंजन कुमार, बांका : जिले में अब जलवायु के अनुकूल खेती की जायेगी. राज्य सरकार के जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम तहत कृषि विज्ञान केंद्र ने इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. पहले चरण में इसके लिए एक गांव का चयन किया गया है. केवीके शस्य वैज्ञानिक रघुबर साहू ने बताया कि जिले का […]

निरंजन कुमार, बांका : जिले में अब जलवायु के अनुकूल खेती की जायेगी. राज्य सरकार के जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम तहत कृषि विज्ञान केंद्र ने इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. पहले चरण में इसके लिए एक गांव का चयन किया गया है. केवीके शस्य वैज्ञानिक रघुबर साहू ने बताया कि जिले का एक गांव जलवायु अनुकूल कृषि के लिए मॉडल बनेंगे. जिसके लिए रजौन प्रखंड क्षेत्र के उपरामा गांव का चयन किया गया है.

इसके तहत फसल चक्र में उन अनाजों को बोया जायेगा, जिसमें किसानों को अधिक वर्षा का इंतजार नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस खेती से विपरीत परिस्थितियों में भी किसान खेती करने में सक्षम हो सकेंगे. स्थानीय क्षेत्रों में कौन-कौन सी फसल की खेती होनी चाहिए, इसकी जानकारी भी किसानों को दी जायेगी. केवीके द्वारा किसानों को इनपुट सहायता प्रदान की जायेगी.
इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्रों में प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. कहा कि उपरामा गांव में कृषि उत्पादन बढ़ने के बाद अन्य गांवों को बाद में अपनाने की योजना है. सरकार की इस योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादों पर किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा दिलाने का है. कृषि रोड मैप के तहत जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अगले पांच वर्षो में करोड़ों रुपये खर्च होंगे.
कहते हैं केवीके समन्वयक
किसानों की आमदनी बढ़ाने व कृषि कार्य को आसान करने के लिए जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत उपरामा गांव में कृषि कार्य किया जाना है. यह योजना किसानों लिए वरदान साबित होगा. जिसका विधिवत उद्घाटन 20 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा.
डाॅ मुनेश्वर प्रसाद, समन्वयक, केवीके, बांका
वैज्ञानिकों ने किया स्थल निरीक्षण
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आगामी 20 नवंबर को पटना से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम का शुभारंभ स्काईप एप के माध्यम से किया जायेगा. जिसकी सारी तैयारी केवीके द्वारा पूरी कर ली गयी है. इस बावत केवीके वैज्ञानिकों के दल द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया है.
उपरामा गांव की सैकड़ों एकड़ जमीन होगी आबाद
केवीके से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के हत पहले चरण में उपरामा गांव के करीब 800 एकड़ जमीन पर फसल लगाया जायेगा. जिसके तहत 364 एकड़ जमीन पर मक्का, 260 एकड़ जमीन पर जीरो टिलेज से गेहूं, 130 एकड़ पर रेज्ड बेड प्लांटिंग से गेहूं, 20 एकड़ पर सरसों एवं 25 एकड़ पर मसूर लगाया जायेगा. इसके उपरामा गांव के किसानों को इनपुट सहायता के अलावा तकनीकी जानकारी मुहैया करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें