कथित रूप से अपहृत छात्र रोहित पटना से हुआ बरामद

कटोरिया : कटोरिया बाजार से देवघर जाने के क्रम में कथित रूप से अपहृत इंटर का छात्र रोहित कुमार (17 वर्ष) पिता उमेश यादव ग्राम सेजवा बुधवार को पटना से बरामद सकुशल बरामद हो गया है. बुधवार की देर शाम वह अपने परिजनों के साथ कटोरिया थाना पहुंचा. जहां थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने उससे पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 7:59 AM

कटोरिया : कटोरिया बाजार से देवघर जाने के क्रम में कथित रूप से अपहृत इंटर का छात्र रोहित कुमार (17 वर्ष) पिता उमेश यादव ग्राम सेजवा बुधवार को पटना से बरामद सकुशल बरामद हो गया है. बुधवार की देर शाम वह अपने परिजनों के साथ कटोरिया थाना पहुंचा. जहां थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने उससे पूछताछ की. हालांकि छात्र रोहित कुमार द्वारा दिये जा रहा संदिग्ध बयान पुलिस को पच नहीं रही है.

थानाध्यक्ष ने कहा कि छात्र रोहित का गुरुवार को बांका कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 13 नवंबर को रोहित कुमार देवघर स्थित अपने डेरा के लिए निकला. लेकिन वह देर शाम तक नहीं पहुंचा. बाद में उसने अपने परिजनों को मोबाइल पर जानकारी दी कि किसी बोलेरो सवार अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है. किसी एक कमरे में बंद रखा है.
खोजबीन के बाद पिता ने थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. छानबीन के क्रम में प्राप्त मोबाइल लोकेशन के आधार पर कटोरिया थाना के सअनि भूषण प्रसाद सिंह दलबल के साथ मुंबई को रवाना हुए. लेकिन पुलिस के पहुंचते ही छात्र वहां से घर के लिए निकल पड़ा. चर्चा है कि छात्र रोहित मुंबई में एक फैक्ट्री में रहकर काम कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version