कागज के टुकड़े जला ठंड से बचने का हो रहा प्रयास

कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से ठंड के बढ़े तेवर कम होने का नाम नहीं ले रही. बुधवार को समूचा क्षेत्र दिन भर शीतलहर की चपेट में रहा. ठिठुरन से आम जनजीवन प्रभावित हुई है. वहीं दूसरी ओर कटोरिया बाजार के चौक-चौराहों सहित किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 9:25 AM

कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से ठंड के बढ़े तेवर कम होने का नाम नहीं ले रही. बुधवार को समूचा क्षेत्र दिन भर शीतलहर की चपेट में रहा. ठिठुरन से आम जनजीवन प्रभावित हुई है. वहीं दूसरी ओर कटोरिया बाजार के चौक-चौराहों सहित किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर भी प्रशासनिक अलाव की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है. ठंड से ठिठुर रहे ठेला चालक व मजदूर वर्ग के लोग टायर व कार्टून के टुकड़े जलाने को विवश हैं. कटोरिया चौक, तीनों बस स्टैंड, यात्री शेड, प्रखंड मुख्यालय, रेफरल अस्पताल, कंचनगली मोड़ आदि जगहों पर शीघ्र अलाव की व्यवस्था करने की जरूरत है.

कटोरिया बाजार क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था का निर्देश कर्मचारी को दिया गया है. गुरुवार से तीन-चार जगहों पर अलाव की व्यवस्था शुरू हो जायेगी.
शशिभूषण प्रसाद, सीओ, कटोरिया
ठंड बढ़ते ही अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
कटोरिया. ठंड व कनकनी बढ़ने के साथ ही लोग तेजी से कोल्ड-फ्लू के शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. मरीजों की संख्या बुधवार को भी बढ़ी रही. इसमें बच्चों व बुजुर्गों की संख्या सबसे अधिक है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल ने बताया कि तापमान में अचानक गिरावट आने व पछुआ हवा बढ़ने से कनकनी बढ़ी है. थोड़ी सी असावधानी से लोग आसानी से मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version