सुखाड़ पीड़ित किसानों के चयन को लेकर लिया आवेदन

बांका : ककवारा पंचायत भवन में बुधवार को सुखाड़ से ग्रसित किसानों के चयन को लेकर एक आमसभा आयोजित हुई. आमसभा में सुखाड़ से ग्रसित किसानों का आवेदन जमा लिया गया. मौके पर मौजूद किसान सलाहकार बलराम कुमार ने बताया कि सुखाड़ अनुदान को लेकर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्ड से करीब 1200 किसानों ने ऑनलाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 9:25 AM

बांका : ककवारा पंचायत भवन में बुधवार को सुखाड़ से ग्रसित किसानों के चयन को लेकर एक आमसभा आयोजित हुई. आमसभा में सुखाड़ से ग्रसित किसानों का आवेदन जमा लिया गया. मौके पर मौजूद किसान सलाहकार बलराम कुमार ने बताया कि सुखाड़ अनुदान को लेकर पंचायत अंतर्गत विभिन्न वार्ड से करीब 1200 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था.

आमसभा में ऑनलाइन किये गये किसानों से आवेदन मांगा गया. जिसमें कुल 800 किसानों ने अपना आवेदन जमा किया. ऑनलाइन प्राप्ति रशीद देने के बाद किसानों का चयन किया जा रहा है.

चयन प्रक्रिया के बाद किसानों को सुखाड़ग्रस्त की अनुदानित राशि उनके खाते में भेजी जायेगी. आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जो भी किसान अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किये है वे जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन प्राप्ति रशीद को जमा करें. इस मौके पर ककवारा पंचायत के मुखिया पति अभिमन्यु साह, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, सरपंच सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें.

Next Article

Exit mobile version