profilePicture

मुंबई के फैक्टरी धमाके में सारण के तीन और भोजपुर के दो लोगों की मौत

दाउदपुर(सारण)/आरा : महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित बोइसर की केमिकल फैक्टरी में शनिवार को ब्लास्ट से सारण के एक ही परिवार के तीन और भोजपुर जिले के एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों में सारण के दाउदपुर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 7:35 AM
an image
दाउदपुर(सारण)/आरा : महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित बोइसर की केमिकल फैक्टरी में शनिवार को ब्लास्ट से सारण के एक ही परिवार के तीन और भोजपुर जिले के एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
मृतकों में सारण के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जगतिया गांव निवासी राजमती देवी (42 वर्ष), उनके पुत्र गोलू (15 वर्ष) व पुत्री खुशी (12 वर्ष) और भोजपुर के पीरो प्रखंड के पीटरो गांव निवासी माधुरी देवी और उनकी बहू निशु देवी शामिल हैं.
परिजनों ने बताया कि सारण के जगतिया गांव निवासी सुरेंद्र राय मुंबई के तारापुर बोइसर स्थित अंकफार्मा कंपनी के परिसर में क्वार्टर लेकर पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे. शनिवार की शाम अचानक ब्लास्ट होते ही बगल की इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया, जिसमें सुरेंद्र की पत्नी राजमती देवी, पुत्र गोलू , पुत्री खुशी की मौत हो गयी. वहीं, सुरेंद्र के साला का पुत्र कोपा थाना क्षेत्र के अनवल देवरिया गांव निवासी सचिन गंभीर रूप जख्मी हो गया. उसे नजदीक के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि रविवार को पत्नी और पुत्र का शव प्राप्त हुआ है. जबकि एक पुत्री का शव मलबे में दबा है.

Next Article

Exit mobile version