औपबंधिक मेधा सूची में उच्चतम अंक वाले अभ्यर्थियों के नाम हुए गायब
मामला पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई जमुआ का दर्जनों अभ्यर्थियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सुनी अभ्यर्थियों की शिकायत बांका :पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में गड़बड़झाला का डर पहले ही था. अलबत्ता, धांधली की शिकायत भी शुरू हो गयी है. जी हां, पहला मामला पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई जमुआ से जुड़ा हुआ […]
- मामला पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई जमुआ का
- दर्जनों अभ्यर्थियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
- जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सुनी अभ्यर्थियों की शिकायत
बांका :पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में गड़बड़झाला का डर पहले ही था. अलबत्ता, धांधली की शिकायत भी शुरू हो गयी है. जी हां, पहला मामला पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई जमुआ से जुड़ा हुआ है. यहां सामान्य प्रथम से पंचम वर्ग के शिक्षक नियोजन का 10 जनवरी को औपबंधिक मेधा सूची जारी किया गया है.
परंतु अभ्यर्थियों की शिकायत है कि उच्चतम अंक के बावजूद उनका नाम औपबंधिक मेधा सूची में अंकित नहीं है, जबकि कम अंक वाले अभ्यर्थियों का नाम दिया गया है.
इस बाबत दर्जनों अभ्यर्थियों ने डीएम के पास पहुंचकर पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई जमुआ में भारी अनियमितता की शिकायत की है. वहीं मामला उलझता देख डीइओ अहसन को मौके पर पहुंचना पड़ा और अभ्यर्थियों की शिकायत सुननी पड़ी.
क्या है शिकायत
अभ्यर्थी नंदन कुमार पाण्डेय, विजय कुमार पंडित, कुंदन रजक, लाल बिहारी कुमार, मदन कुमार, सुशील कुमार झा, विवेकानंद, सोनू कुमार, नीरज सिंह, शशि शंकर शास्त्री प्रियंका कुमार सहित दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों का कहना है कि जमुआ स्थित पंचायत भवन कार्यालय में अपना-अपना आवेदन फार्म परिपूर्ण प्रमाण पत्रों के साथ तय समयसीमा के अंदर जमा किया था.
जारी औपबंधिक मेधा सूची में कुल 195 अभ्यर्थियों का नाम दिया गया है. जबकि 300 से अधिक आवेदन फार्म जमा किया गया था. यही नहीं उन लोगों का अंक 70 फीसदी से अधिक है, बावजूद 70 प्रतिशत से कम मेधा अंक वाले का नाम जारी कर दिया गया है.
शिक्षक नियोजन इकाई जमुआ के औपबंधिक मेधा सूची से संबंधित शिकायत अभ्यर्थियों का मिला है. बीडीओ को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
अहसन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका
प्रखंड मुख्यालय में 17 जनवरी से आपत्ति लिया जायेगा. जिन अभ्यर्थियों का नाम औपबंधिक मेधा सूची से कट चुका है, उस आवेदन फार्म का दो नंबर कॉपी जमा लिया जायेगा. उसके बाद नियमानुसार औपबंधिक मेधा सूची में अभ्यर्थियों का नाम जोड़ दिया जायेगा. साथ ही अगर कोई औपबंधिक मेधा सूची में गलत करने की कोशिश की है, वैसे शिक्षकों पर भी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
विजय चंद्रा, बीडीओ, बांका