दो पालियों में 464 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बांका : इंटरमीडिएट परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार को पहली पाली में एनआरबी व द्वितीय पाली में तर्क शास्त्र विषय की परीक्षा शांति व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 12319 में से 11855 परीक्षार्थी शामिल हुये. जबकि 464 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वही दुसरे पाली की परीक्षा में कुल 278 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 5:40 AM

बांका : इंटरमीडिएट परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार को पहली पाली में एनआरबी व द्वितीय पाली में तर्क शास्त्र विषय की परीक्षा शांति व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 12319 में से 11855 परीक्षार्थी शामिल हुये. जबकि 464 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

वही दुसरे पाली की परीक्षा में कुल 278 में से 265 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के पूर्व दोनों पालियों में केंद्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद अंदर प्रवेश दिया गया. उधर परीक्षा को लेकर वरीय पदाधिकारी भी लगातार सभी 24 परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते रहे.
सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर व बाहर पर्याप्त संख्या में पुल बल तैनात थे. अबतक के परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी व अशांति का माहौल पैदा नहीं हुआ. इंटर की परीक्षा अंतिम रुप से कल संपन्न हो जायेगी. 12 फरवरी को पहली पाली में एनआरबी व दूसरी में फिलोसोफी की परीक्षा होगी. वहीं जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 10 फरवरी को अंतिम था.
बौंसी से प्रतिनिधि के अनुसार इंटरमीडिएट की परीक्षा में मंगलवार को दोनों परीक्षा केंद्रों पर 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. आर्ट्स की परीक्षा को लेकर दोनों केंद्रों पर करीब 1007 छात्राओं ने परीक्षा दी. सीएम कॉलेज में प्रथम पाली में एनआरबी की परीक्षा में 574 में 551 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी.
द्वितीय पाली में यहां परीक्षा नहीं हुई. आदर्श परीक्षा केंद्र सीएनडी हाई स्कूल में 470 परीक्षार्थियों में 456 परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में भाषा की परीक्षा दी. जबकि 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. वहीं द्वितीय पाली में दर्शनशास्त्र की परीक्षा में 12 छात्राओं ने परीक्षा दी. आज प्रथम पाली में भाषा विषय की परीक्षा होगी.
विलंब से पहुंचने पर एक छात्रा परीक्षा से रही वंचित : बौंसी. सड़क जाम की समस्या को लेकर विलंब से परीक्षा केंद्र पहुंची छात्रा को परीक्षा से वंचित होना पड़ा. जिला प्रशासन के द्वारा देर से आने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कराया जाता है.
जिसकी वजह से ऐसे परीक्षार्थी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. मालूम हो कि मंगलवार को धोरैया हाई स्कूल की छात्रा निशा कुमारी नियत समय पर परीक्षा देने नहीं पहुंच पायी, जिसकी वजह से छात्रा को परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया.
हालांकि वहां मौजूद अभिभावकों के द्वारा विरोध और हंगामा करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा शांत करा दिया गया. परीक्षार्थी ने बताया कि बौंसी बाजार के डैम रोड में जाम की वजह से वह परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पायी, कॉलेज पर मौजूद कर्मियों द्वारा बताया गया कि काफी विलंब होने की वजह से छात्रा को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कराया गया.

Next Article

Exit mobile version