पत्नी के गर्भवती होने पर साली को बुलाया, फिर साली को गर्भवती कर साथ लेकर हुआ फरार, उसके बाद…
बांका : जिले के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारी टोला के निकट एक मनचले जीजा को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. अपनी ही साली को प्रेम जाल में फंसा कर गर्भवती करनेवाले इस जीजा को जब काफी मशक्कत के बाद ससुराल वालों ने पकड़ा, तो उसे काफी देर तक सड़क किनारे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. […]
बांका : जिले के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारी टोला के निकट एक मनचले जीजा को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. अपनी ही साली को प्रेम जाल में फंसा कर गर्भवती करनेवाले इस जीजा को जब काफी मशक्कत के बाद ससुराल वालों ने पकड़ा, तो उसे काफी देर तक सड़क किनारे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस नजारे को देखने को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. कई लोगों ने घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया. यह प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, चांदन थाने के बिशनपुर ग्राम निवासी मनचले प्रदीप कुमार की शादी देवघर-दुमका जिले में हुई है. पत्नी के गर्भवती होने पर प्रदीप ने अपनी साली को घर बुला लिया था. इसी बीच साली के साथ प्रदीप का अपनी साली के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गया और साली भी गर्भवती हो गयी. फिर एक दिन प्रदीप साली को लेकर फरार हो गया. मंगलवार को मनचले जीजा के चांदन में होने की सूचना पर ससुराल से आधा दर्जन लोग चांदन पहुंचे और जीजा प्रदीप को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी.