15 फरवरी को मशाल जुलूस निकालेंगे शिक्षक

कटोरिया : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के कटोरिया इकाई की एक विशेष बैठक गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता कैलाश प्रसाद यादव ने की. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से अपने बहुप्रतिक्षित मांग ‘समान कार्य के लिये समान वेतन’ को लेकर आगामी 17 फरवरी से बेमियादी हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 9:16 AM

कटोरिया : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के कटोरिया इकाई की एक विशेष बैठक गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता कैलाश प्रसाद यादव ने की. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से अपने बहुप्रतिक्षित मांग ‘समान कार्य के लिये समान वेतन’ को लेकर आगामी 17 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया.

इस दौरान सभी आंदोलनकारी शिक्षक कटोरिया बीआरसी गेट पर धरना देंगे. उपस्थित शिक्षकों ने 15 फरवरी को मशाल जुलूस भी निकालने का निर्णय लिया. शनिवार की शाम कटोरिया चौक से मशाल लेकर सभी शिक्षक प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
प्रखंड शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को कटोरिया बीडीओ कुमार सौरभ व बीइओ सुरेश ठाकुर को ज्ञापन सौंप कर अपने चरणबद्ध आंदोलन की पूर्व सूचना भी दी. बैठक को संबोधित करते हुए कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार के तानाशाही शिक्षक विरोधी रवैये के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन को शिक्षक संघ मजबूर हुआ है.
समान कार्य के बदले समान वेतन देने संबंधी सात सूत्री मांगों के समर्थन में सभी शिक्षक आगामी 17 फरवरी से विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी कर बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से सुनील कुमार भगत, शैलेंद्र कुमार सिंह, सर्वजीत कुमार, मनोज मंडल, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, चंद्रशेखर सिंह, दाहिर हुसैन मुन्ना, रितेश कुमार, संजय कुमार सिंह, पुरेंद्र सहाय, वीरेंद्र कुमार मंडल, मो जैनुल आवेदिन, बिहारी प्रसाद यादव, दीपनारायण दास, गिरिराज शेखर, नितेश कुमार, ओमप्रकाश चौटाला, हरेंद्र कुमार दास, रंजीत रमण, शुकदेव दास, सत्यप्रकाश पांडेय, किशोरी यादव, मो वारिस, मो इम्तियाज, बबलू दास, कौशल कुमार तिवारी, संदीप कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version