कटोरिया : कटोरिया बाजार क्षेत्र में बस से उतरे यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने रूपये ठगने वाला गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. कोलकाता से घर लौट रहे दो मजदूरों कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत अमझर गांव के चुनचुन राय पिता सुशील राय एवं ढालो यादव पिता अयोधी यादव को गुरूवार की सुबह शातिर ठगों की टोली ने अपना शिकार बनाया. दोनों से मजदूरी की कमाई के 19 हजार रूपये ठग कर सभी ठग नौ-दो ग्यारह हो गये. ठगों ने अपने षडयंत्र में फंसा कर चुनचुन के नौ हजार व ढालो यादव के दस हजार रूपये ठग लिये.
Advertisement
लिफ्ट देकर यात्रियों के रुपये ठगने वाला गिरोह फिर सक्रिय
कटोरिया : कटोरिया बाजार क्षेत्र में बस से उतरे यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने रूपये ठगने वाला गिरोह फिर सक्रिय हो गया है. कोलकाता से घर लौट रहे दो मजदूरों कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत अमझर गांव के चुनचुन राय पिता सुशील राय एवं ढालो यादव पिता अयोधी यादव को गुरूवार की […]
सफेद रंग की कार पर सवार तीन शातिर ठगों की टोली ने अपने पुराने स्टाइल में ही गुरूवार को भी दो मजदूरों को अपना शिकार बनाया. कोलकाता में खाना बनाने के कार्य में मजदूरी करने वाले चुनचुन राय व ढालो यादव एक महीना बाद घर लौट रहे थे. ट्रेन से बुधवार की रात्रि आठ बजे ही जसीडीह उतरे.
वहां से दोनों सुबह की पवन बस से कटोरिया चौक करीब साढ़े आठ बजे उतरे. चौक पर मिठाई खरीदने के दौरान ही कार से ही दोनों को ठग ने आवाज देते हुए पूछा कि घर चलना है क्या, उधर ही जा रहे हैं. कार की लिफ्ट मिलने के प्रलोभन में दोनों कार पर जैसे ही सवार हुए. एक ठग ने दूसरे ठग का परिचय देते हुए कहा कि यह मेरा भाई है, जो पेंशन बांटने वाला अधिकारी है.
पास में सरकारी पैसा भी है. आगे चेकिंग में आपके पास वाला रूपया जब्त हो सकता है. इस रूमाल में सभी रूपये गिन कर रख दें. रूमाल पर पहले एक ठग ने अपने पॉकेट से कुछ रूपये रखा. फिर चुनचुन ने अपने पॉकेट से नौ हजार व ढालो ने भी दस हजार रूपये रख दिये. रूमाल को बांध कर ठगों ने अपने एक थैला में रखा. फिर बांका रोड में कंचनगली मोड़ पर यह कह कर उतारा कि हमलोग दूसरी बड़ी गाड़ी लेकर आ रहे हैं, उससे चलेंगे.
ठगों ने दोनों मजदूरों को सामान समेत उतारते हुए भरोसा के लिये अपना ताला बंद एक बैग भी रखने को दिया. करीब आधा घंटा तक जब ठगों की टोली वापस नहीं आयी, तब इन मजदूरों को लगा कि वे ठगी के शिकार हो चुके हैं. ठगों द्वारा दिये बैग में सस्ती बिस्कुट व पावरोटी के पैकेट भरे हुए थे. ज्ञात हो कि सफेद कार पर सवार तीन शातिर ठगों की टोली द्वारा पूर्व में भी कटोरिया बाजार क्षेत्र में दिनदहाड़े मजदूर वर्ग के कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement