अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत

बेलहर/अमरपुर : थाना क्षेत्र के संग्रामपुर बेलहर मुख्य मार्ग पर शीतला स्थान के पास रविवार को ट्रक की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. तारापुर धौरी के वनकेश्वर राम की पत्नी बस से अपने बच्चों के साथ मायके बेलहर आ रही थी. बस से उतर कर सड़क पार करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

बेलहर/अमरपुर : थाना क्षेत्र के संग्रामपुर बेलहर मुख्य मार्ग पर शीतला स्थान के पास रविवार को ट्रक की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. तारापुर धौरी के वनकेश्वर राम की पत्नी बस से अपने बच्चों के साथ मायके बेलहर आ रही थी.

बस से उतर कर सड़क पार करते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को धक्का मार दिया. नौ वर्षीय गुलसन की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. चालक ने वक्त की नजाकत को भांपते हुए ट्रक थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया. बच्चे की मौत की खबर सुन कर उनके ननिहाल के सभी परिजन मौके पर पहुंच गये.

दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. बच्चे की मौत से पूरे परिवार के साथ-साथ उसकी मां व नानी का रो रो कर बुरा हाल था. घटना को लेकर थाना परिसर में काफी देर तक स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही.

वहीं अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के सुराहा मोड़ के समीप दो आटो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में धनपुड़िया गांव के लाखपति यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी व उनके पुत्र जख्मी हो गए.

फुल्लीडूमर थानाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने घटनास्थल पर पंहुच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पंहुचाया. साथ ही आटो को अपने कब्जे में लेकर अमरपुर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. अमरपुर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version