जबड़ा गांव में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत
जबड़ा गांव में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत
बौंसी . बौंसी थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव में डूबने से 14 वर्षीय बालक की गुरुवार को मौत हो गई .जानकारी के अनुसार गांव निवासी नंदलाल यादव का 14 वर्षीय पुत्र शुभम यादव गांव के बहियार स्थित तेलिया जोर समीप शौच करने के लिए गया था .बताया जाता है वहां पर वह पानी में डूब गया. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन द्वारा खोजबीन आरंभ की गई नही मिलने पर पानी मे झग्गर डाल कर शव पानी से बाहर निकाला गया .बताया जाता है कि जोर समीप जेसीबी से गहरा गड्ढा किया गया था .इस गहरे गड्ढे में बालक डूब गया जिसके बाद तत्काल उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत बालक की मां संगीता देवी पिता सहित अन्य परिजन बिलख रहे हैं. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था .मंझला भाई 10 वर्षीय अभिषेक और 8 वर्षीय अमित कुमार का भी रो रोकर बुरा हाल है.घटना की जानकारी मिलने के बाद झरना गांव के पैक्स अध्यक्ष सह समाजसेवी निर्मल यादव ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है