14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूध के कंटेनर से 140 पीस केन बीयर बरामद

झारखंड के गोड्डा जिला की तरफ से दूध के कंटेनर में शराब की खेप लेकर आ रहे एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया.

पंजवारा.पंजवारा पुलिस ने बुधवार को पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेकपोस्ट पोस्ट से जांच के क्रम में झारखंड के गोड्डा जिला की तरफ से दूध के कंटेनर में शराब की खेप लेकर आ रहे एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया. पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान झारखंड के गोड्डा जिला की तरफ से दूध का कंटेनर लेकर आ रहे एक बाइक सवार को भी जांच के लिए रोका गया. बाइक में बंधे चार दूध कंटेनर की जांच में किंगफिशर ब्रांड का कुल 140 पीस कैन बीयर बरामद की गयी.

कंटेनर में सांचा बनाकर शराब के ऊपर सांचे में दूध रखा गया था. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान भागलपुर जिला के अकबरनगर थाना क्षेत्र के छीट मकंदपुर निवासी रिपुंजय कुमार पिता श्याम लाल यादव के रूप में हुआ. उसने बताया कि वह गोड्डा से शराब लेकर भागलपुर जा रहा था. तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.

चेकपोस्ट से तीन शराबी गिरफ्तार

पंजवारा. शराबियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पंजवारा पुलिस ने मंगलवार की रात पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में तीन शराबियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबी की पहचान भागलपुर जिला के बुधुचक थाना क्षेत्र के बुधुचक निवासी सुमित कुमार झा, पवन कुमार झा, अप्पू नाथ झा के रूप में हुई. तीनों झारखंड के गोड्डा जिला की तरफ से शराब पीकर आ रहे थे. मेडिकल जांच में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबियों को आर्थिक जुर्माने के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दी.

छह बोतल शराब के साथ मुंगेर निवासी गिरफ्तार, 23 शराबी धराये

बांका.जिले के बौंसी थाना अंतर्गत मंदरहिल रेलवे स्टेशन के समीप से उत्पाद विभाग के पदाधिकारी विश्वजीत कुमार के नेतृत्व की गयी छापेमारी में शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति में नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता सदर बाजार (खलासी मोहल्ला) जमालपुर मुंगेर निवासी बताया जा रहा है. उसके पास से 6 बोतल विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 03.150 लीटर है, बरामद की गयी. उसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि विभिन्न जगह से कुल 23 व्यक्तियों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर जुर्माना के लिए कोर्ट भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें