डायन बता कर महिला को गांव छोड़ने का दिया फरमान

पंजवारा : समाज के मुट्ठी भर ठेकेदार एक महिला को गांव छोड़ने का फरमान सुना रहे हैं. महिला ने इसकी शिकायत पंचायत स्तर से लेकर थाना तक पहुंची, लेकिन न्याय नहीं मिल सका. महिला को अपने परिवार समेत गांव छोड़ने की धमकी दी जा रही है. मामला थाना क्षेत्र के महुआ पंचायत के महुआडीह गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 5:13 AM
पंजवारा : समाज के मुट्ठी भर ठेकेदार एक महिला को गांव छोड़ने का फरमान सुना रहे हैं. महिला ने इसकी शिकायत पंचायत स्तर से लेकर थाना तक पहुंची, लेकिन न्याय नहीं मिल सका. महिला को अपने परिवार समेत गांव छोड़ने की धमकी दी जा रही है. मामला थाना क्षेत्र के महुआ पंचायत के महुआडीह गांव की है. वहां की गीता देवी को वहां कुछ लोग गांव में किसी के बीमार पड़ने पर इसका कसूर वार समझते हैं.
ग्रामीण उसे डायन कह कर संबोधित करते हैं. इससे महिला समेत उसके परिवार का जीना मुहाल हो गया है. पीड़ित महिला ने गुरुवार को पंजवारा थाना प्रभारी राजीव रंजन के समक्ष पहुंच कर अपनी व्यथा सुनायी. महिला का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले शंभु गोस्वामी, चंदो गोस्वामी, अजय गोसवामी, खवंती देवी, सुनीता देवी और कैलू गोस्वामी आये दिन उसे अपने घर किसी के बीमार पड़ने पर मारपीट पर उतारु हो जाते हैं. यहां तक की कई बार संबंधित घटना की पंचायती भी हो चुकी है. लेकिन उभय पक्ष अपने घर किसी मवेशी की बीमारी का भी जिम्मेवार मुङो बताते हुए डायन कहते हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष : संबंधित मामले पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन का कहना है कि महिला द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी हार हाल में दंडित होंगे.

Next Article

Exit mobile version