एसडीपीओ ने धनकुंड थाना में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गिरफ्तार दोनों तस्कर भेजे गये जेल धोरैया. धनकुंड थाना क्षेत्र के लाड़न पुल के पास गौतम लाइन होटल में करीब 15 किलो 184 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर की गिरफ्तारी मामले में बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने रविवार को धनकुंड थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले की जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी महेश चौधरी तथा गौतम तांती को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में बांका एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष छोटू कुमार, अवर निरीक्षक कामता सिंह, कमलेश कुमार सहनी, सिपाही मिथिलेश कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, थाना मैनेजर धनंजय शर्मा, चालक कमलेश मिश्रा, चौकीदार कपिलदेव पासवान के साथ अंचलाधिकारी श्रीनिवास सिंह की मौजूदगी में होटल की घेराबंदी कर छापामारी की गयी, पुलिस को देख दोनों तस्कर भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. दोनों की निशानदेही पर होटल के अंदर लोहे के बॉक्स को कटर मशीन से काट कर देखा गया तो दो प्लास्टिक के थैला में 15 किलो 184 ग्राम गांजा बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस संदर्भ में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है