बांका. सदर थाना क्षेत्र के रंगनिया गांव में रविवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी जहांगीर अंसारी का पुत्र अरमान अंसारी घर में खेल रहा था. इसी दौरान वे विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. इस घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया.
शराब के साथ पांच गिरफ्तार.
बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान में गोड्डा निवासी विजय कुमार, अमरपुर निवासी राधेश्याम, संजय यादव, खेसर निवासी छोटू व बीरेंद्र यादव को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.कुत्ता के हमला से बालक हुआ जख्मी
बांका. सदर थाना क्षेत्र के गरनिया गांव में रविवार को एक पागल कुत्ता के काटने से सात वर्षीय बालक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विनोद कापरी का पुत्र प्रीतम कुमार घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक पागल कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया. जिसमें बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है