फोटो 12 रजौन 1. जांच शिविर का शुभारंभ करते मुखिया व अन्य बांका/रजौन. शिवमणि चिल्ड्रेन एकेडमी पड़घड़ी में रविवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 153 मरीजों का जांच की गयी. इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ पड़घड़ी लकड़ा पंचायत की मुखिया चंदा रानी, डा. अनूप कुमार, स्कूल के सचिव शिवपूजन सिंह, प्राचार्य प्रियंका रानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मुखिया ने कहा कि यह शिविर सुदूर देहात के गरीब, असहाय व जरूरतमंदों के लिए वरदान है. आंख नहीं तो सबकुछ बेकार है. शिविर में डा. अनूप कुमार ने आंख से पानी गिरना, निकट व दूर दृष्टि दोष, मोतियाबिंद, नाखूना, कान संबंधित बीमारी, सिरदर्द जैसे रोगों की जांच की. 153 मरीजों में 57 मरीजों के आंखों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये. जांच में ऋषभ कुमार, सोनम कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी लगे रहे. जबकि शिविर के सफल संचालन में मणिकांत चौधरी, प्रोफेसर अशोक कुमार, हेमशंकर कुमार, श्वेता कुमारी, कोमल कुमारी, एनके राय, मनोज सिंह, रिलेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, निरंजन मिस्त्री आदि तत्पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है