12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कार से 160 बोतल अवैध विदेश शराब व 120 केन बियर बरामद

तलाशी के क्रम में कार से विभिन्न कंपनी की 96 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी

-पुलिस ने मौके से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल चांदन. चांदन-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर जुगड़ी मोड़ के समीप रविवार की रात्रि चांदन पुलिस ने दो कार से विभिन्न ब्रांड की 160 बोतल विदेशी शराब व 120 कैन बियर बरामद किया है. मौके से पुलिस टीम ने चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि जुगड़ी मोड़ के समीप अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पुअनि रुपेश कुमार, पुअनि धर्मेंद्र कुमार व सअनि चन्द्रधारी झा के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान रात के तकरीबन साढ़े दस बजे चांदन की तरफ से आ रही कार को जांच के लिए रोका गया. तलाशी के क्रम में कार से विभिन्न कंपनी की 96 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. ठीक 20 मिनट बाद चांदन की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो पुलिस वाहन को देखते ही वापस मुड़कर भागने लगा. कुछ ही दूर पर घेराबंदी कर स्कार्पियो को पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान स्कार्पियो से दो अलग-अलग ब्रांड की 66 बोतल विदेशी शराब व 120 कैन बियर जब्त की गयी. गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी नीरज कुमार ऊर्फ अंकित आनंद पिता कपिलदेव सिंह व राहुलदेव पिता आनंदी चौधरी तथा देवघर जिला के सरावां थाना क्षेत्र के परसुडीह निवासी ललन कुमार पिता श्याम सिंह व सारवां थाना क्षेत्र के ही बलीडीह निवासी चंद्रशेखर यादव पिता कमल यादव शामिल हैं. -देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुरकाटा गांव से जयपुर पुलिस टीम ने छापा मारकर चुंडा सोरेन पिता स्व चुना सोरेन को अवैध देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान गांव में जाबा महुआ भी विनष्ट किया गया. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष आलोक कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें