कटोरिया. कटोरिया के दोनों परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को दूसरे दिन की इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. कटोरिया के आदर्श परीक्षा केंद्र इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय व इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी से शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हो रही है. दोनों केंद्रों से कुल सतरह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कटोरिया में पहली पाली में गणित की परीक्षा में सभी 23 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि दूसरी पाली में राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा 188 परीक्षार्थी में से 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यहां मजिस्ट्रेट सह सीडीपीओ वंदना दास, पीओ राकेश कुमार, केंद्राधीक्षक निशा सिंह, शिक्षिका राखी कुमारी, महिला दारोगा पम्मी गुप्ता दल-बल के साथ मुस्तैद रहे. इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में पहली पाली में गणित की परीक्षा में सभी 23 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि दूसरी पाली में राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा में 188 परीक्षार्थी में से 7 अनुपस्थित रहे. यहां मजिस्ट्रेट सह बीपीआरओ अविनाश कुमार शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है