चंद रुपये के लिए ज्योति को मार डाला

फालोअपज्योति ने रो-रो कर अपने भाई को बताया था मौत के पूर्व ससुराल वालों का कृत्यप्रतिनिधि, बाराहाटमौत के कुछ देर पहले ज्योति ने अपने भाई अभिमन्यु से फ ोन पर ससुराल वालों पर मारपीट करने और अपनी हत्या का आशंका जतायी थी. सोमवार देर रात बिहपुर थाना क्षेत्र के बिहपुर बाजार से बाराहाट पहुंचे ज्योति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

फालोअपज्योति ने रो-रो कर अपने भाई को बताया था मौत के पूर्व ससुराल वालों का कृत्यप्रतिनिधि, बाराहाटमौत के कुछ देर पहले ज्योति ने अपने भाई अभिमन्यु से फ ोन पर ससुराल वालों पर मारपीट करने और अपनी हत्या का आशंका जतायी थी. सोमवार देर रात बिहपुर थाना क्षेत्र के बिहपुर बाजार से बाराहाट पहुंचे ज्योति के भाई ने थानाध्यक्ष अजीत कुमार के सामने रोते हुए बताया कि उसकी बहन को उसके ससुराल वाले ने चंद रुपये की खातिर मार डाला. मालूम हो कि बाराहाट मुख्य बाजार में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला था. ज्योति के भाई अभिमन्यु ने पुलिस को बताया की उसकी बहन ने घटना के कुछ देर पहले उससे फोन पर काफी देर तक बात की थी. उसने बताया था कि उसे पति सूरज एवं ससुर सुरेश साह मायके से एक लाख रुपये के साथ सोने की चेन लाने का दबाव बना रहे थे. विरोध करने पर मारपीट कर रहे थे. जानकारी हो कि बाराहाट मुख्य बाजार से पुलिस ने सोमवार को एक विवाहिता की लाश उसके घर से पंखे में लटकी हुई अवस्था में बरामद की थी. घटना के बाद से घर के सारे सदस्य फरार हैं. मामले को लेकर मंगलवार ज्योति के भाई अभिमन्यु के बयान पर पति सूरज कुमार, ससुर सुरेश साह, सास मंदोदरी देवी, देवर दीपक कुमार, ननद चंपा देवी नंदोसी, रूपेश साह पर हत्या एवं दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही सभी आरोपी की धर पकड़ के लिए पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version