13 पंचायतों में मतदान कल
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र में 12 नवंबर 2014 को होने वाले 13 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए 29 मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें चार पंचायत गुलनी, करसोप, वारसावाद एवं चुटिया वेलारी में बने मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. शेष पंचायत में संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया. सभी अति संवेदनशील […]
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र में 12 नवंबर 2014 को होने वाले 13 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए 29 मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें चार पंचायत गुलनी, करसोप, वारसावाद एवं चुटिया वेलारी में बने मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. शेष पंचायत में संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया गया. सभी अति संवेदनशील पंचायत के मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण चुनाव के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था किया गया. वहीं जनता के शिकायत पर पकरिया, परमानंदपुर व मालडीह पंचायत पर भी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है. इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने दी. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि सूचना तंत्र के अनुसार जगह-जगह पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था किया जा रहा है.