पूर्व विधायक ने पीडि़त परिवार को दी सांत्वना
फोटो है : फोटो संख्या 11 बीएएन 62 बंदरी गांव में पूर्व विधायककटोरिया/चांदन .बेलहर के पूर्व विधायक सह कांग्रेसी नेता चंद्रमौलेश्वर सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार को चांदन प्रखंड अंतर्गत धनुवसार पंचायत के बंदरी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने गत 5 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद मृत बुजुर्ग कांग्रेसी कार्यकर्ता रामपरेखा सिंह के परिजनों को […]
फोटो है : फोटो संख्या 11 बीएएन 62 बंदरी गांव में पूर्व विधायककटोरिया/चांदन .बेलहर के पूर्व विधायक सह कांग्रेसी नेता चंद्रमौलेश्वर सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार को चांदन प्रखंड अंतर्गत धनुवसार पंचायत के बंदरी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने गत 5 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद मृत बुजुर्ग कांग्रेसी कार्यकर्ता रामपरेखा सिंह के परिजनों को सांत्वना दिया. पूर्व विधायक श्री सिंह ने शोकाकुल सदस्यों को दुख की इस घड़ी में धैर्य व हिम्मत से काम लेने के लिए ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि रामपरेखा बाबू कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ता थे. इस मौके पर ठाकुर डीएन सिंह, पंकज कुमार सिंह, महेश सिंह, रमेश सिंह, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे.