profilePicture

सूईया बाजार से चोरों ने नयी बोलेरो चुरायी

प्रतिनिधि, कटोरियासूईया ओपी क्षेत्र के सूईया बाजार निवासी सदानंद गुप्ता के दरवाजे पर लगी नयी बोलेरो गाड़ी सोमवार की रात चोरों ने चुरा ली. बोलेरो की खरीद धनतेरस के मौके पर की गयी थी. घटना के संबंध में बोलेरो मालिक सदानंद गुप्ता के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

प्रतिनिधि, कटोरियासूईया ओपी क्षेत्र के सूईया बाजार निवासी सदानंद गुप्ता के दरवाजे पर लगी नयी बोलेरो गाड़ी सोमवार की रात चोरों ने चुरा ली. बोलेरो की खरीद धनतेरस के मौके पर की गयी थी. घटना के संबंध में बोलेरो मालिक सदानंद गुप्ता के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही सूईया ओपीध्यक्ष उमाशंकर कामत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने छानबीन की व बोलेरो की बरामदगी के लिए छापेमारी की. लेकिन, पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि, ओपीध्यक्ष ने दावा किया है कि इस कांड का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर नजर रखे हुए हैं. बोलेरो चोरी की जानकारी अगल-बगल के सभी राज्यों के जिला पुलिस को दे दी गयी है. घटना के संबंध में पीडि़त गृहस्वामी ने बताया कि रात में आम दिनों की तरह घर के दरवाजे के बाहर बोलेरो को लगा कर रखा था. सुबह जगने के बाद बोलेरो वहां से गायब थी. ज्ञात हो कि सूईया जिला परिषद भवन के समीप सोमवार की रात जलसा का आयोजन हुआ था. इसको लेकर बाजार में रात भर चहल-पहल थी. बावजूद इसके बोलेरो की चोरी होने की घटना से सभी हतप्रभ हैं. जलसे की रात वाहन चोर सक्रियसूईया बाजार में जलसा के आयोजन की रात वाहन चोर गिरोह के सदस्य भी ताक में रहते हैं. पिछले वर्ष भी सूईया बाजार में जलसा का आयोजन हुआ था तो बालेश्वर यादव के घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर को चोरों ने निशाना अनाया था. हालांकि, पुलिस व ग्रामीणों की सक्रियता के बाद चोर अपने नापाक मंसूबों में सफल नहीं हो सके थे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर ट्रैक्टर को बड़ुआ नदी के किनारे ही छोड़ चोर भाग निकले थे.

Next Article

Exit mobile version