तीस पीस खैर की लकड़ी जब्त
कटोरिया . गुप्त सूचना के आधार पर कटोरिया वनपाल मो अब्दुल जब्बार ने मंगलवार को दर्वेपट्टी गांव से तीस पीस अवैध खैर की लकड़ी को जब्त किया है. उक्त सभी लकडि़यों को जंगल से काटने के बाद छिपा कर रखा गया था. वनपाल ने बताया कि खैर की उक्त लकडि़यों को काटने वालों का पता […]
कटोरिया . गुप्त सूचना के आधार पर कटोरिया वनपाल मो अब्दुल जब्बार ने मंगलवार को दर्वेपट्टी गांव से तीस पीस अवैध खैर की लकड़ी को जब्त किया है. उक्त सभी लकडि़यों को जंगल से काटने के बाद छिपा कर रखा गया था. वनपाल ने बताया कि खैर की उक्त लकडि़यों को काटने वालों का पता लगाया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजा जायेगा. जब्त लकडि़यों को रेंज ऑफिस में रखा गया है. वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा की गयी इस कार्रवाई से खैर की लकड़ी काटने वाले गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है.