आरटीपीएस काउंटर बंद रहने से लोगों को परेशानी

फोटो 11 बांका 25 : बंद पड़े आरटीपीएस कार्यालय शंभुगंज . प्रखंड स्थित आरटीपीएस कार्यालय लगातार दो दिन से बंद रहने से क्षेत्र के आमजन परेशान हैं. मंगलवार को छोटी भरतशिला के रेशम कुमारी पिता शिव शंकर पंडित, घोषपुर गांव के नागेश्वर यादव, कन्या विवाह का आवेदन एवं राशन कुपन का आवेदन जमा करने आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

फोटो 11 बांका 25 : बंद पड़े आरटीपीएस कार्यालय शंभुगंज . प्रखंड स्थित आरटीपीएस कार्यालय लगातार दो दिन से बंद रहने से क्षेत्र के आमजन परेशान हैं. मंगलवार को छोटी भरतशिला के रेशम कुमारी पिता शिव शंकर पंडित, घोषपुर गांव के नागेश्वर यादव, कन्या विवाह का आवेदन एवं राशन कुपन का आवेदन जमा करने आये इन दोनों के अलावे दर्जनों से ज्यादा लोग कोई अपने जमीन का मोटेशन, जाति, आय, आवासीय, पेंशन संबंधी अपना-अपना आवेदन आरटीपीएस में जमा करने पहुंचे, लेकिन कार्यालय बंद रहने के कारण निराश वापस लौट गये. इनलोगों ने बताया कि हमलोग दूर-दराज से आये, हमें पता नहीं था कि आज कार्यालय बंद होगा. जानकारी हो कि आरटीपीएस के आइटी व कार्यपालक सहायक अपनी छह सूत्री मांग को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर है. जिस कारण प्रत्येक दिन दर्जनों से ज्यादा परेशान हो गये. वहीं फुल्लीडुमर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में आरटीपीएस कार्यालय दो दिन से बंद रहने के कारण प्रखंड वासियों को जाति, आय, आवासीय, ओबीसी, इंदिरा आवास आदि कई प्रकार का काम बाधित रहा. लोगों को प्रमाण पत्र लेने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. आइटी व कार्यपालक सहायकों के दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले जाने से सोमवार एवं मंगलवार को आरटीपीएस कार्यालय बंद रहा. प्रमाण पत्र बनवाने आये लोग लौट गये. इस संबंध में बीडीओ दुनिया लाल यादव से पूछने पर बताया कि मेरे पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते लोगों को यह परेशानी उठाना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version