नाबालिक ने लगाया पिता पर मारपीट का आरोप
बांका . सदर थाना क्षेत्र के रिगा गांव की एक नाबालिग ने अपने पिता पर ही मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. मंगलवार की शाम उक्त नाबालिग थाना पहुंच कर अपने पिता अरुण मंडल पर आरोप लगाया कि अभी वह नाबालिग है और उसकी शादी जबरदस्ती करायी जा रही है. […]
बांका . सदर थाना क्षेत्र के रिगा गांव की एक नाबालिग ने अपने पिता पर ही मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. मंगलवार की शाम उक्त नाबालिग थाना पहुंच कर अपने पिता अरुण मंडल पर आरोप लगाया कि अभी वह नाबालिग है और उसकी शादी जबरदस्ती करायी जा रही है. वह आगे पढ़ाई करना चाहती है . इसका विरोध करने पर उसका पिता उसके साथ मारपीट करता है. नाबालिग के अनुसार वह दूसरी वार थाने आयी है. इससे पूर्व भी वह थाने आयी थी, लेकिन पुलिस उसे और उसके पिता को समझा कर वापस भेज दी थी. इसके बाद मंगलवार को पुन: मारपीट किया गया जिसके बाद वह थाने आयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नये कोर्ट का लिया जायजाबांका . 29 नवंबर को जिला कोर्ट का उदघाटन होने जा रहा है. जिसकी तैयारी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधिकारी साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश, एएसपी सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने नये कोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे कोर्ट परिसर के निर्माण, प्रयोग में आने वाले सामान, बिजली सहित कई अन्य बिंदुओं की जांच की.