विधायक ने पीसीसी का किया शिलान्यास
कटोरिया . कटोरिया के भाजपा विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने घोरमारा पंचायत के पपरेवा गांव के आदिवासी टोला में मंगलवार को पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. उक्त सड़क का निर्माण 6 लाख 92 हजार की लागत से होगा. इस मौके पर उपप्रमुख कुदरत अंसारी, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार, संवेदक खुर्शीद आलम, […]
कटोरिया . कटोरिया के भाजपा विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने घोरमारा पंचायत के पपरेवा गांव के आदिवासी टोला में मंगलवार को पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. उक्त सड़क का निर्माण 6 लाख 92 हजार की लागत से होगा. इस मौके पर उपप्रमुख कुदरत अंसारी, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार, संवेदक खुर्शीद आलम, संजीव चौधरी, सुषमा हेंब्रम, रविलाल मरांडी, मनिकलाल मरांडी, उपेंद्र यादव, दिनेया कापरी, राजा कुमार, कार्तिक दास आदि उपस्थित थे.