बीएसएनएल का लिंक फेल, परेशानी
बांका .संचार के क्षेत्र में देश तरक्की कर रहा है. नये आविष्कार हो रहे हैं. मगर बांका की बीएसएनएल संचार सेवा लाइलाज बीमारी का मेडल लेकर जी रही है. बांका के बीएसएनएल केंद्र में महीनों से प्रिंटर खराब है. जागरूक उपभोक्ता अपनी बिल का प्रिंट मांगने जाते हैं तो कहा जाता है कि बहुत दिनों […]
बांका .संचार के क्षेत्र में देश तरक्की कर रहा है. नये आविष्कार हो रहे हैं. मगर बांका की बीएसएनएल संचार सेवा लाइलाज बीमारी का मेडल लेकर जी रही है. बांका के बीएसएनएल केंद्र में महीनों से प्रिंटर खराब है. जागरूक उपभोक्ता अपनी बिल का प्रिंट मांगने जाते हैं तो कहा जाता है कि बहुत दिनों से प्रिंटर खराब है. क्या करे. वहीं सरकारी कार्यालय में खासकर बिल नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. उनके भुगतान सरकार से प्राप्त करने के लिए. वहीं दूसरी ओर बौंसी एक्सचेंज चार माह से खराब पड़ा है. जिससे यहां के बेसिक उपभोक्ता परेशान हैं. वे कार्यालय शिकायत कर थक चुके हैं. समस्या नहीं सुधरी है. जिससे बीएसएनएल के तमाम प्रयास के बाद भी लोग का मोह इस कंपनी से भंग हो रहा है.