अपोलो टायर ने किया ग्राहक मिलन समारोह
फोटो: 12 बांका 12 एवं 13: मौके पर उपस्थित वाहन मालिक व पदाधिकारी बांका . शहर के होटल कृष्णा इंटरनेशनल में अपोलो टायर ने ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया. वरीय प्रबंधक पालीन बौस ने वाहन संचालक को संबोधित करते हुए कहा कि टायर की लंबी उम्र के लिए रख रखाव व अन्य पहलुओं की […]
फोटो: 12 बांका 12 एवं 13: मौके पर उपस्थित वाहन मालिक व पदाधिकारी बांका . शहर के होटल कृष्णा इंटरनेशनल में अपोलो टायर ने ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया. वरीय प्रबंधक पालीन बौस ने वाहन संचालक को संबोधित करते हुए कहा कि टायर की लंबी उम्र के लिए रख रखाव व अन्य पहलुओं की जानकारी दी. इस मौके पर अपोलो टायर के स्थानीय डीलर राजा राम डोकानियां ने मौसम के अनुकूल टायर में हवा का दवाब बनाये रखने सहित अन्य तथ्यों पर बल दिया. इस मौके पर रवि रंजन तोमर, विभीषण मंडल, राकेश सिंह सहित दर्जनों वाहन मालिक उपस्थित थे. सभी ने अपोलो के इस इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी को बीच-बीच में अपने ग्राहकों को जानकारी देनी चाहिए.