इंडियन बैंक ने बांका में खोला अपना 2383 वां ब्रांच
फोटो: 13 बांका 5: इंडियन बैंक का उदघाटन करती अतिथि व उपस्थित एलडीएम सहित अन्य बांका . शहर के नयाटोला में इंडियन बैंक ने देश का 2383 शाखा का उदघाटन गुरुवार को किया. इस मौके पर कई पदाधिकारी ने शिरकत किया. ब्रांच का उदघाटन डीडीसी प्रदीप कुमार ने किया. बैंक के अंचल प्रबंधक जी सांबा […]
फोटो: 13 बांका 5: इंडियन बैंक का उदघाटन करती अतिथि व उपस्थित एलडीएम सहित अन्य बांका . शहर के नयाटोला में इंडियन बैंक ने देश का 2383 शाखा का उदघाटन गुरुवार को किया. इस मौके पर कई पदाधिकारी ने शिरकत किया. ब्रांच का उदघाटन डीडीसी प्रदीप कुमार ने किया. बैंक के अंचल प्रबंधक जी सांबा सिवा राव ने बताया कि इंडियन बैंक की बांका में 2383 वीं शाखा है, साथ ही बैंक ने 2189 एटीएम की सुविधा लोगों के लिए पूरे देश में दी है. साथ ही सभी शाखाएं कोर बैंकिग सुविधा से लेस है. उन्होंने आगे बताया कि 30.9.2014 को समाप्त तिमाही में बैंक ने 314 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है. ब्रांच की शाखा प्रबंधक पूजा कुमारी ने बताया कि इंडियन बैंक बांका के जनता के हित के लिए हमेशा काम करेगी. साथ ही उन्हें सभी लाभ व बैंकिग क्षेत्र से जुड़ी हर सुविधा प्रदान करेगी. इस मौके पर एलडीएम प्रकाश चंद्र पांडे, प्रोफेसर जीपी श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, चेबंर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष संच्चिदानंद तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.