विधायक ने किया सड़क का शुभारंभ
फोटो : 13 बांका 28 : शुभारंभ करते विधायक बांका . विधायक राम नारायण मंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री सड़क का शुभारंभ किया. यह सड़क कमलपुर, टिमरार, गोरवा एवं रीगा को जोड़ेगी. इस सड़क के निर्माण में चार करोड़ 92 लाख रुपये खर्च होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के वक्त में इस तरह […]
फोटो : 13 बांका 28 : शुभारंभ करते विधायक बांका . विधायक राम नारायण मंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री सड़क का शुभारंभ किया. यह सड़क कमलपुर, टिमरार, गोरवा एवं रीगा को जोड़ेगी. इस सड़क के निर्माण में चार करोड़ 92 लाख रुपये खर्च होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के वक्त में इस तरह से ग्रामीणों को सड़क के बगैर रखना मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री की कार्यशैली को दिखाता है. आजादी के सढ़सठ साल के बाद भी अगर यह स्थिति है तो काफी दयनीय है. उन्होंने बताया कि जिस वक्त वह विधायक थे तो काफी गांवों का कायाकल्प कर दिया था लेकिन बीच के शासनकाल में किसी भी तरह से विकास की गाड़ी नहीं चली. तात्कालिक विधायक ने कोई काम नहीं किया. सरकार से जब से भाजपा अलग हुई है विकास की गाड़ी रुक गयी है. सरकार को अपनी बनी है जनता को कोई नहीं देख रहा है. इस दौरान विधायक श्री मंडल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से विकास कर रहे है इससे बिहार की जनता काफी खुश है. भारत का नाम दुनिया में रोशन हो रहा है. इस कार्य से लगने लगा है कि अब अच्छे दिन आ गये है. शुभारंभ के वक्त उनके साथ अजय दास, रामानंद चौधरी, महेश गुप्ता, दिंगबर यादव, राधवेंद्र झा, राजीव लोचन मिश्रा, मुकेश कुमार सिन्हा, नीरोज झा, शैलेंद्र नारायण सिंह, संजय झा सहित कई अन्य उपस्थित थे.