गोलीबारी के मामले में नौ पर मुकदमा
अमरपुर . बुधवार की सुबह अज्ञात हमलावरों ने कोठिया गांव के अभिमन्यु सिंह व उनके पुत्र पर जान लेवा हमला कर दिया था. इस घटना को लेकर अभिमन्यु सिंह ने गांव के ही मणिकांत सिंह, दीपक कुमार सिंह उर्फ वुल्लु सिंह, रूकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, कुक्कु सिंह, छोटु सिंह, विक्कु सिंह सहित अज्ञात […]
अमरपुर . बुधवार की सुबह अज्ञात हमलावरों ने कोठिया गांव के अभिमन्यु सिंह व उनके पुत्र पर जान लेवा हमला कर दिया था. इस घटना को लेकर अभिमन्यु सिंह ने गांव के ही मणिकांत सिंह, दीपक कुमार सिंह उर्फ वुल्लु सिंह, रूकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, कुक्कु सिंह, छोटु सिंह, विक्कु सिंह सहित अज्ञात नौ लोगों पर मामला दर्ज कराया है. साथ ही आवेदन में कहा गया है कि सभी अपराधी मंगलवार को पांडवचक के उदय कांत सिंह के घर पर रुक कर हमला करने की योजना बनायी थी़ इसमें सभी हमलावर बुधवार की सुबह में वेताली नदी के पास अपनी मोटरसाइकिल को रख कर घटना का अंजाम बहियार होकर कोठिया गांव में आकर दिया़ इस संबंध में थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है़ सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़