मंदार महोत्सव में लाइट, साउंड के लिए 18 लाख 75 हजार होंगे खर्च
मंदार महोत्सव में लाइट, साउंड के लिए 18 लाख 75 हजार होंगे खर्च
बौंसी मंदार महोत्सव 2025 में निर्बाध रूप से नृत्य संगीत व अन्य कार्यक्रमों के लिए इस वर्ष 18 लाख 75 हजार का टेंडर बौंसी के पूजा अग्रवाल को दिया गया है. अग्रवाल इवेंट बौंसी और पापहारिणी मेला में बेहतरीन लाइटिंग, टेंट, सीसीटीवी कैमरा, ब्रॉडकास्टिंग के साथ-साथ अन्य कार्य भी करेगी. 14 जनवरी से 17 जनवरी तक मंदार महोत्सव मंच को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा जायेगा. बेहतरीन साउंड सिस्टम के साथ-साथ बेहतरीन लाइटिंग की व्यवस्था भी की जायेगी. मंदार महोत्सव में देश के नामी गिरामी कलाकार अग्रवाल इवेंट के द्वारा लगाये गये साउंड सिस्टम के जरिए अपनी आवाज को पूरे मंदार क्षेत्र में पहुंचाने का काम करेंगे. महोत्सव मंच के सामने वीआईपीओं के बैठने की व्यवस्था, हैंगर का निर्माण, मीडिया सेंटर का अधिष्ठापन, पार लाइट, एलईडी लाइट, मूविंग हेड शार्पी लाइट के साथ-साथ मंच पर कई अन्य बेहतरीन लाइटिंग की व्यवस्था भी की जायेगी. बुधवार को इस टेंडर प्रक्रिया में पटना, नवादा, छपरा के साथ-साथ बौंसी के पूजा अग्रवाल ने भी टेंडर डाला था. सबसे कम राशि के साथ यह टेंडर अग्रवाल इवेंट के नाम हो गया. संवेदक ने बताया कि इस बार का मंदार महोत्सव पहले से और भी बेहतर उनके द्वारा किया जायेगा. मेला में घूमने आये लोगों का विशेष ख्याल रखा जायेगा. मेले की संपूर्ण साफ- सफाई बेहतर तरीके से करने का भी कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है