बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
फुल्लीडुमर . प्रखंड अंतर्गत खेसर में आवासीय मार्शल एकाडमी शिक्षण संस्थान में भारतीय संस्कृति एवं संस्कार निकेतन के बैनर तले चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता वामदेव प्रसाद भगत ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा श्वेता कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर […]
फुल्लीडुमर . प्रखंड अंतर्गत खेसर में आवासीय मार्शल एकाडमी शिक्षण संस्थान में भारतीय संस्कृति एवं संस्कार निकेतन के बैनर तले चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता वामदेव प्रसाद भगत ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा श्वेता कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इनके साथ जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार सिंह प्रखंड प्रमुख रामानंद यादव, बीडीओ दुनिया लाल यादव, खेसर थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह, सेवा निवृत प्रधानाध्यापक सिया राम सिंह उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में श्वेता कुमारी ने विद्यालय के विधि व्यवस्था, आवासीय बच्चों के रख रखाव, संस्थान के साफ – सफाई, फूलों की बागवानी को देख कर काफी प्रभावित हुई. बच्चों के कार्यक्रम में उपस्थित श्वेता कुमारी ने इस संस्थान के विकास में सहयोग देने की बात कही. सअनि ने किया चौकीदार को अपमानित फुल्लीडुमर . खेसर ओपी में पदस्थापित सअनि भगवान सिंह ने चौकीदार संघ के अध्यक्ष खेसर ओपी में पदस्थापित चौकीदार सुरेश प्रसाद यादव, पंकज पासवान को झाड़ू मार एवं नीच व्यक्ति कह कर अपमानित किया है. इस बात से आक्रोशित चौकीदार ने इसकी शिकायत खेसर थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह से की है. साथ ही जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की है. इस संबंध में सअनि भगवान सिंह ने बताया कि यह सारी बातें मनगढ़ंत एवं निराधार है. हम इस तरह की कोई बात नहीं कहे है. जबकि खेसर ओपीध्यक्ष ने बताया कि दोनों के बीच के मामले को सुलझा दिया गया है.