कटोरिया को अनुमंडल बनाने की उठी मांग

फोटो है : फोटो संख्या 16 बीएएन 62 बैठक में उपस्थित युवायुवा संघर्ष समिति का सर्वसम्मति से हुआ गठनप्रतिनिधि, कटोरियाएसपी यादव कॉलेज कटोरिया परिसर में रविवार को युवा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सत्यनारायण उर्फ सत्तन यादव ने की. इस बैठक में विचार विमर्श के बाद कटोरिया को अनुमंडल बनाने, चिड़ैंयामोड़ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 10:02 PM

फोटो है : फोटो संख्या 16 बीएएन 62 बैठक में उपस्थित युवायुवा संघर्ष समिति का सर्वसम्मति से हुआ गठनप्रतिनिधि, कटोरियाएसपी यादव कॉलेज कटोरिया परिसर में रविवार को युवा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सत्यनारायण उर्फ सत्तन यादव ने की. इस बैठक में विचार विमर्श के बाद कटोरिया को अनुमंडल बनाने, चिड़ैंयामोड़ व सूईया को प्रखंड बनाने आदि की मांग उठी. उक्त मांगों को पूरा कराने एवं स्थानीय जन समस्याओं के खिलाफ आवाज बुलंद करने हेतु युवा संघर्ष समिति नामक एक संगठन भी तैयार किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सत्तन यादव, सचिव जागेश्वर मरांडी एवं कोषाध्यक्ष पद पर अविनाश यादव का चयन हुआ. समिति का विस्तार अगली बैठक में करने का निर्णय लिया गया. समिति के अध्यक्ष सत्तन यादव ने कहा कि विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ शीघ्र ही आंदोलन की शुरूआत की जायेगी. बैठक में चर्चा के क्रम में संगठन की मजबूती हेतु एकजुटता का भी निर्णय लिया गया. इस मौके पर तुलसी रजक, मीर अख्तर अली, रंधीर सिंहा, शंभु यादव, रवींद्र यादव, कमलू प्रसाद यादव, बासुदेव राउत, राजीव यादव, चुरामन यादव, भोला यादव, गुलाम सरवर, मनोज यादव, दीपनारायण यादव, हल्धर यादव, योगेंद्र यादव, प्रदीप यादव, श्रीकांत पांडेय, परमेश्वर यादव, कैलाश यादव, अवधकिशोर, गुरूदेव यादव, पवन यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version