डीडब्ल्यूओ ने की माडा योजनाओं की जांच
फोटो है : फोटो संख्या 16 बीएएन 64 योजना की जांच करते अधिकारीप्रतिनिधि . चांदन/कटोरिया जिला कल्याण पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने रविवार को चांदन प्रखंड के कई गांवों में माडा योजनाओं की जांच की. इस दौरान बीडीओ श्याम कुमार भी मौजूद थे. डीडब्ल्यूओ ने गौरीपुर पंचायत के नैयाडीह व दूधवा गांव में वर्षों से लंबित […]
फोटो है : फोटो संख्या 16 बीएएन 64 योजना की जांच करते अधिकारीप्रतिनिधि . चांदन/कटोरिया जिला कल्याण पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने रविवार को चांदन प्रखंड के कई गांवों में माडा योजनाओं की जांच की. इस दौरान बीडीओ श्याम कुमार भी मौजूद थे. डीडब्ल्यूओ ने गौरीपुर पंचायत के नैयाडीह व दूधवा गांव में वर्षों से लंबित कूप निर्माण एवं पीसीसी सड़क की जांच की. इस दौरान अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि के बारे में भी जानकारी ली. छात्रवृत्ति के वितरण में गड़बड़ी उजागर होने पर उन्होंने बीडीओ को संबंधित विद्यालय जाकर जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही नैयाडीह में अधूरे कूप निर्माण व आदिवासी टोला में अधूरा पड़े पीसीसी को पूरा कराने की भी बात कही. इससे पहले डीडब्ल्यूओ मिथलेश कुमार कटोरिया स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास में रह रहे बच्चों के बीच छह लालटेन का भी वितरण किया. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रत्येक माह छात्रावास में पचास लीटर किरासन तेल भी मुहैया कराने को कहा है.