भोली बाबा का आशियाना पड़ा सूना
फोटो 16 बांका 8 : भोली बाबा का आशियाना दिखाते उनके ग्रामीण भक्त प्रतिनिधि, बांकामानव धर्म को अपना धर्म बना कर आम लोगों के बीच देवता के रूप में लोकप्रिय हो चुके भोली बाबा सरकार की 20 नवंबर से बौंसी के भोली बाबा आश्रम में राम विवाह महोत्सव का आयोजन होना है. बौंसी के पंडा […]
फोटो 16 बांका 8 : भोली बाबा का आशियाना दिखाते उनके ग्रामीण भक्त प्रतिनिधि, बांकामानव धर्म को अपना धर्म बना कर आम लोगों के बीच देवता के रूप में लोकप्रिय हो चुके भोली बाबा सरकार की 20 नवंबर से बौंसी के भोली बाबा आश्रम में राम विवाह महोत्सव का आयोजन होना है. बौंसी के पंडा टोला में बाबा का मंदिर और आश्रम है. वहीं पास में बाबा का पुराना आशियाना भी पड़ा हुआ है. बाबा पंडा टोला स्थित श्रद्धालु के आवास में रहते थे. आज वो आवास भक्तों के लिए सिर्फ यादों के झरोखे तक सीमित रह गया है. बाबा का वह आशियाना अब जंगल का रूप धारण कर चुका है. राम विवाह महोत्सव में तैनात होंगे महिला और पुरुष पुलिस बल बौंसी . शहर के भोली बाबा आश्रम में राम विवाह उत्सव की तैयारी जोर – शोर से चल रही है. जिसे लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. आयोजक के अनुसार यहां आठ दिनों तक चलने वाले उत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने वाले है. प्रवचन के लिए शंकराचार्य के शिष्य भी पधार रहे है. भारी भीड़ के नियंत्रण के लिए सुमित सुमन ने बताया कि पुलिस बल की मांग एसपी से मिलकर की गयी है. पुलिस अधीक्षक से आश्वासन मिला है कि यहां कुल 15 पुलिस बल जगह – जगह तैनात होंगे. जिसमें महिला पुलिस बल भी तैनात रहेगी.