विद्यालय भवन निर्माण का स्थल बदलने का प्रयास
कटोरिया/चांदन . चांदन प्रखंड के धनुवसार पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हबड़ीडीह के भवन निर्माण के स्थल को शिक्षक व कुछ दबंग लोगों के प्रयास से बदलने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में सोमवार को ग्रामीणों ने एक सामूहिक आवेदन चांदन बीडीओ को दिया है. जिसमें बताया गया है कि शिक्षक अरविंद […]
कटोरिया/चांदन . चांदन प्रखंड के धनुवसार पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हबड़ीडीह के भवन निर्माण के स्थल को शिक्षक व कुछ दबंग लोगों के प्रयास से बदलने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में सोमवार को ग्रामीणों ने एक सामूहिक आवेदन चांदन बीडीओ को दिया है. जिसमें बताया गया है कि शिक्षक अरविंद कुमार अन्य लोगों के सहयोग से विद्यालय का निर्माण गांव से बाहर करने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. यदि ऐसा हुआ तो ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. आवेदन पर पचास से भी अधिक लोगों का हस्ताक्षर है.