सिविल एसडीओ पर परिवाद दायर
बांका . सिविल एसडीओ शिव कुमार पंडित के खिलाफ सोमवार को बांका कोर्ट में परिवाद दायर किया गया. सिविल कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड के नाजिर पंकज कुमार ने एसडीओ श्री पंडित पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. नाजिर श्री कुमार ने अपने आरोप में कहा कि पिछले सोमवार […]
बांका . सिविल एसडीओ शिव कुमार पंडित के खिलाफ सोमवार को बांका कोर्ट में परिवाद दायर किया गया. सिविल कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड के नाजिर पंकज कुमार ने एसडीओ श्री पंडित पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. नाजिर श्री कुमार ने अपने आरोप में कहा कि पिछले सोमवार पैक्स मतगणना के लिए टेंट और जेनरेटर लगवा रहे थे, इसी बीच एसडीओ अपनी सरकारी गाड़ी से आये और बुलाकर उनसे जानकारी मांगी. जवाब देने के दौरान एसडीओ श्री पंडित ने उसको गाली देने लगे. जिसका विरोध करने पर एसडीओ ने लप्पड़ थप्पड़ करना आरंभ कर दिया है. सीजेएम के कोर्ट मंे परिवाद संख्या 1911/14 है. मामले को सीजेएम ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार के कोर्ट में भेज दिया.