बस चालक के साथ मारपीट, तीन युवक गिरफ्तार

फोटो 17 बांका : 2 सड़क जाम, 3 चालक घायल की तसवीर प्रतिनिधि, बांकाशहर के गांधी चौक के समीप वीर कुंवर सिंह मैदान के सामने सोमवार को बस चालक के साथ मारपीट किया गया. जानकारी के अनुसार सिमुलतल्ला – बांका चलने वाली स्टार बस सुबह सात बजे वीर कुंवर सिंह मैदान के सामने पहुंचे. बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 11:01 PM

फोटो 17 बांका : 2 सड़क जाम, 3 चालक घायल की तसवीर प्रतिनिधि, बांकाशहर के गांधी चौक के समीप वीर कुंवर सिंह मैदान के सामने सोमवार को बस चालक के साथ मारपीट किया गया. जानकारी के अनुसार सिमुलतल्ला – बांका चलने वाली स्टार बस सुबह सात बजे वीर कुंवर सिंह मैदान के सामने पहुंचे. बस रुकते ही दो मोटरसाइकिल से पांच युवक पहुंचे और चालक को गाड़ी से नीचे कर करीब एक दर्जन युवक ने मिल कर मारपीट करने लगा. इसमें चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने चालक के साथ मारपीट होते देख कर चालक को युवक से मुक्त कराया. किसी ने मारपीट होने की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर चालक के साथ हुए मारपीट को लेकर बस चालक द्वारा बांका -कटोरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया मौके पर पुलिस द्वारा किये गये प्रयास के बाद चालक ने जाम को हटाया. बस चालक विजयनगर निवासी प्रदीप मिश्रा ने थाना में आवेदन देकर भेलाई निवासी संदीप कुमार मंडल, खमारी निवासी शिवम कुमार सिंह, राजा सिंह, संतोष सिंह व सात अज्ञात युवक के विरुद्ध मारपीट कर मोबाइल सहित रुपये छीनने को आरोप लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि दिये गये आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पकड़े गये तीनों युवक को पी आर बांड के बाद छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version