14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल बरवाद होने पर किसानों में बेचैनी, आगे की रणनीति के लिए बैठक

फोटो : 17 बांका 20 : बैठक करते किसानप्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहेरा पंचायत के पड़रिया गांव के रंगनिया, लहैता, गौरीपुर,कल्याणपुर, कारीपाथर सहित मझियारा गांव के किसान का मेहनत बरबाद हो रहा है. धान की फसल पूरी तरह से बरबाद हो गया है. किसानों को धान पर इस साल पूरा भरोसा था, लेकिन बीज खराब […]

फोटो : 17 बांका 20 : बैठक करते किसानप्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहेरा पंचायत के पड़रिया गांव के रंगनिया, लहैता, गौरीपुर,कल्याणपुर, कारीपाथर सहित मझियारा गांव के किसान का मेहनत बरबाद हो रहा है. धान की फसल पूरी तरह से बरबाद हो गया है. किसानों को धान पर इस साल पूरा भरोसा था, लेकिन बीज खराब रहने के कारण किसानों को इस साल भारी घटा लगा. धान का बाली निकलने से पहले ही धान का फसल पूरी तरह सुख गयी. जिससे फसल को देख कर किसान के चेहरे पर उदासी छायी हुई है. किसान दीपक चौधरी, राम विलास चौधरी, चंदेश्वरी चौधरी ने बताया कि राजेंद्र मंसूरी का एग्रो गोल्ड बीज लगाया था. उनकी फसल बरबाद हो गयी है. इस संबंध में मंझियारा गांव के किसान श्याम सुंदर मांझी ने बताया कि करीब पांच विघा में लगे धान पूरी तरह जल गयी. इसकी सूचना कृषि पदाधिकारी को देने के बाद खेत पर देखने के लिए भी नहीं पहुंची. किसानों का आरोप है कि जिले के विशेषज्ञ की टीम पहुंची है, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है. सोमवार को किसानों ने पड़डिया गांव में बैठक की. जिसके बाद आगे की रणनीति को तय किया गया. बैठक में दिलीप पंडित, मनीराम मंडल, सुरेश वैद्य, अजब लाल वैद्य, शिवम पंडित आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें