कुरमा हाट के दिन बड़े वाहनों पर लगे रोक
नो-इंट्री लगने से दुर्घटनाओं में होगी कमीप्रतिनिधि, धोरैयामंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से रहमानकित्ता ग्राम निवासी कलीम मंसूरी के चौदह वर्षीय पुत्र महफूज की मौत से परिजन समेत आसपास के ग्रामीण काफी सदमे में हैं. स्थानीय ग्रामीण पूर्व मुखिया कयूम अंसारी, मो इकराम, पपलू मोहली, पंसस हीरा मोहली, विनय मोदी, धनंजय मोदी आदि […]
नो-इंट्री लगने से दुर्घटनाओं में होगी कमीप्रतिनिधि, धोरैयामंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से रहमानकित्ता ग्राम निवासी कलीम मंसूरी के चौदह वर्षीय पुत्र महफूज की मौत से परिजन समेत आसपास के ग्रामीण काफी सदमे में हैं. स्थानीय ग्रामीण पूर्व मुखिया कयूम अंसारी, मो इकराम, पपलू मोहली, पंसस हीरा मोहली, विनय मोदी, धनंजय मोदी आदि ने बताया कि सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को कुरमा में हाट लगता है. सड़क पर ही हाट के लग जाने के कारण हाट खरीदारी करने आये लोगों की भारी भीड़ यहां उमड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि हाट के दिन प्रशासन द्वारा यहां अगर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी, होती तो शायद ऐसी घटनाओं पर हद तक रोक लग पाता. ग्रामीणों ने प्रशासन से हाट के समय नो-इंट्री लगायी जाने की मांग की है. इधर, अपने चौदह वर्षीय पुत्र के खोने के गम में महफूज के पिता कलीम मंसूरी व मां बीबी हाजरा खातुन का रो-रोकर बुरा हाल है. महफूज पिता ने बताया कि उसे पांच पुत्र व दो बेटियां हैं. महफूज उनकी चौथा संतान थी, जो फोकानियां की परीक्षा हाल ही में दिया था.