शिक्षक की लापरवाही से बच्चे मछली मारने में मस्त
फोटो: 18 बांका 4: मछली मारते स्कूली बच्चे -प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर का हाल – विद्यालय से कुछ ही दूरी पर पकड़ रहे थे मछली प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के छात्र मंगलवार को विद्यालय कार्य के समय ही स्कूल ड्रेस में मछली पकड़ने का कार्य कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय […]
फोटो: 18 बांका 4: मछली मारते स्कूली बच्चे -प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर का हाल – विद्यालय से कुछ ही दूरी पर पकड़ रहे थे मछली प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के छात्र मंगलवार को विद्यालय कार्य के समय ही स्कूल ड्रेस में मछली पकड़ने का कार्य कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय से कु छ ही दूरी पर सड़क किनाने रोड किनारे जमा पानी में छात्र मछली पकड़ रहे थे. हद तो यह कि जब यह कार्य किया जा रहा था. वह वक्त स्कूल में पढ़ाई का था. लेकिन सभी बच्चे यूनीफार्म में थे, और मछली मारने में व्यस्त थे. बच्चों से पूछे जाने पर बताया कि इसी विद्यालय में पढ़ाई करते है. शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है. ताकि क्षेत्र के बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाय. लेकिन शिक्षकों की लापरवाही से स्कूली बच्चे स्कूल में नहीं पढ़ाई ना कर मछली मारने की कला सीख रहे है. इस संबंध में डीपीओ मो अहसन ने बताया कि अगर विद्यालय कार्य के समय स्कूली बच्चे स्कूल ड्रेस में मछली पकड़ रहे थे, तो इस मामले की जांच की जायेगी. और शिक्षक दोषी पाये गये तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.