पूर्व मंत्री ने लिया क्षेत्र का जायजा

फोटो 18 बांका 6: यात्रा के दौरान मंत्री बाराहाट . राज्य के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक राम नारायण मंडल ने मंगलवार को प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांव का दौरा कर क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित किया. अपने क्षेत्रीय दौरे की शुरुआत करते हुए श्री मंडल ने प्रखंड के विजय हाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 11:02 PM

फोटो 18 बांका 6: यात्रा के दौरान मंत्री बाराहाट . राज्य के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक राम नारायण मंडल ने मंगलवार को प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांव का दौरा कर क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित किया. अपने क्षेत्रीय दौरे की शुरुआत करते हुए श्री मंडल ने प्रखंड के विजय हाट सहित करीब एक दर्जन गांव से गुजरते हुए ग्रामीण सड़क व बिजली की समस्या पर बातचीत की. उन्होंने इस क्रम में पचटकिया पहुंच कर कहा मुझे काफी अफसोस है की क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए भी अब तक यह इलाका काफी पिछड़ा हुआ है. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की अब उनके साथ नाइंसाफी नहीं होगी. वो गांव तक सड़क निर्माण कार्य में गंभीरता पूर्वक रुचि लेकर इसे अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे. उन्होंने ग्रामीणों के बीच बात करते हुए राज्य सरकार पर इलाके के पिछड़े पन के लिये जिम्मेवार ठहराया. कहा अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण अब तक ये इलाका आजादी के छह दशक बीत जाने के बाद भी उपेक्षाओं का दंश झेल रहा है, लेकिन आना वाला दिन सुखद होगा. इसके लिए हमंे प्रयास करने होंगे. सब मिल कर इलाके का विकास करेंगे. मौके पर धर्मेंद्र सिंह, महेश गुप्ता, राजीव लोचन मिश्रा, पंजवारा पंचायत के मुखिया विजय किशोर सिंह, रास मोहन ठाकुर, सुभाष साह, अशोक सिंह, सुबोध सिंह, हरबल्लभ नारायण सिंह, सुभाष सिंह, बिहारी मुर्मू, नवल किशोर सिंह, नारायण सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version