एक व्यक्ति पर दो पदों का लाभ लेने का आरोप
बौंसी : एक ही नाम के व्यक्ति दो पद पर कार्यरत होने की जानकारी आ रही है. बभनगामा पंचायत के सरपंच अतुल कुमार एक तरफ सरपंच हैं, दूसरी तरफ वो ब्लॉक में सांख्यिकी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत हैं, जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पंच प्रेम शंकर ठाकुर ने बौंसी प्रखंड विकास पदाधिकारी को […]
बौंसी : एक ही नाम के व्यक्ति दो पद पर कार्यरत होने की जानकारी आ रही है. बभनगामा पंचायत के सरपंच अतुल कुमार एक तरफ सरपंच हैं, दूसरी तरफ वो ब्लॉक में सांख्यिकी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत हैं, जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पंच प्रेम शंकर ठाकुर ने बौंसी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है.
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बभनगामा पंचायत के सरपंच अतुल कुमार एक तरफ सरपंच हैं तो दूसरी तरफ ब्लॉक में सांख्यिकी कार्यकर्ता. एक ही व्यक्ति निर्वाचित पद पर रहते हुए और कोई कार्य नहीं कर सकता है.
अत: पंचायत राज्य अधिनियम की धारा 136 के अनुसार इस स्थिति में पद से त्याग देना होगा. अत: श्री ठाकुर ने बीडीओ से उक्त सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पद मुक्त करने का अनुरोध किया है, ताकि उक्त व्यक्ति द्वारा पद का दुरुपयोग कर कार्य को प्रभावित न करे. इस संबंध में अतुल कुमार ने इसे साजिश का एक हिस्सा बताया.