आपसी विवाद को लेकर मारपीट, एक जख्मी
फोटो 21 बांका 3 : घायल की तसवीर प्रतिनिधि, बांकाथाना क्षेत्र के जगाय गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार चमकलाल दास शुक्रवार के सुबह अपने खेत में लगे धान की फसल को देख कर लौट रहे थे. […]
फोटो 21 बांका 3 : घायल की तसवीर प्रतिनिधि, बांकाथाना क्षेत्र के जगाय गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार चमकलाल दास शुक्रवार के सुबह अपने खेत में लगे धान की फसल को देख कर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के सुबोध दास, टुनटुन दास, मुन्ना दास, भागवत दास ने मारपीट करने लगा. इसमें चमकलाल दास जब जख्मी होकर जमीन पर गिर गये तो उक्त लोग छोड़ कर भाग गये. गिरा देख कर स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वहीं इस घटना की जानकारी थाने में आवेदन देकर दी गयी है दिये गये आवेदन में चार लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का गुहार लगाया है.