बांका : धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राज्यकीय मध्य विद्यालय चंदाडीह में शुक्रवार को कुछ युवक ने विद्यालय पहुंच कर बच्चे से आई कार्ड बनाने की बात कहते हुए 10 रुपये की वसूली कर ली. जानकारी के अनुसार विद्यालय खुलने के कुछ ही समय बाद कुछ दो तीन युवक विद्यालय पहुंचे विद्यालय में उपस्थित करीब 160 बच्चों के बीच कार्ड बनाने की बात कही.
इसके लिए उन्होंने प्रत्येक बच्चों को 10 रुपये जमा करने की बात भी कही. इसके लिए उपस्थित बच्चे ने पैसा जमा करते हुए अपना फोटो खिंचाने लगा. कई बच्चे ने इसके लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी. घर पहुंच कर अपने परिजन से 10 रुपये की मांग करने लगे. इस पर परिजन ने बच्चे से पूछा कि पैसा क्या करना है, तो बच्चे ने बताया कि विद्यालय में फोटो खिंचने वाले आये हैं.
उसे 10 रुपये देना है. कुछ समय के बाद इसकी जानकारी लेने के लिए ग्रामीण विद्यालय पहुंचे, जहां पूछताछ करने पर उक्त युवक किसी तरह खिंचे गये फोटो को लेकर विद्यालय को छोड़ कर भाग खड़े हुए. साथ ग्रामीणों ने इसकी जानकारी शिक्षक से लेने की बात कि तो शिक्षक ने भी इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके.
* क्या कहते हैं शिक्षक
इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक मुस्तफा अंसारी ने बताया कि आइ कार्ड बनाने के लिए आये युवक ने पत्र के माध्यम से 10 रुपये लेने की बात बतायी. इसी बात को लेकर विद्यालय के बच्चों ने पैसे देकर अपना फोटो खिंचावाया है. आगे उन्होंने बताया कि आइ कार्ड के लिए रुपये लेने का आदेश विभाग से भी दिया गया है.